अटरू: अटरू के विद्युत विभाग कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ताला जड़ा
Atru, Baran | Nov 6, 2025 अटरू के विद्युत विभाग कार्यालय में कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण ताला लगा दिया गया । विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में आक्रोश जताया है और अधिकारियों के आने पर इसका निस्तारण हुआ।बतादें आपको कि गुरुवार को विधुत कार्यालय पहुंचे किसान अपने कृषि कनेक्शन के लिए आया था मगर 11 बजे तक ताला न खुलने से उसने विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने ताला जड़ दिया।