धरमपुरी: रामपुरा फाटे पर घूम रहे खतरनाक अजगर को सर्प मित्र ने बचाया, कई बार किया हमला करने का प्रयास
रामपुरा फाटे पर उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया यह अजगर लगभग 10 फीट लंबा था, जिसके कारण पास ही सामने स्थित बड़ी झीन में काम करने वाले मजदूरों में डर का माहौल था। बता दे उक्त अजगर पिछले 15 दिनों से रामपुरा फाटे पर पास जंगल में विचरण कर रहा था ।