महोबा: खाद संकट से जूझते बबेड़ी गांव के किसान डीएम की चौखट पर पहुंचे #Jansamasya
Mahoba, Mahoba | Oct 6, 2025 रबी की बुवाई से पहले बबेड़ी गांव के किसान खाद संकट से परेशान होकर डीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों का आरोप है कि पहले उन्हें सुरहा सोसायटी से खाद मिलती थी, जो महज दो किलोमीटर दूर थी, लेकिन इस बार उन्हें छह किलोमीटर दूर ग्योडी सोसायटी से जोड़ दिया गया है। वहां पहले से ही कई गांव जुड़े होने से उन्हें खाद मिलना मुश्किल हो गया है।