मुशहरी: निर्दलीय उम्मीदवार संजय केजरीवाल ने नगर विधायक पर साधा निशाना
निर्दलीय उम्मीदवार संजय केजरीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में जनप्रतिनिधि बने वह एक ही बात समझा दिया रोड और नाला बनना ही विकास है।इस बात को समझने की जरूरत है..बीस साल के विधायकी करियर में सदन में मुजफ्फरपुर की आवाज नही उठाया गया।एक भी वीडियो दिखा दे।बर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मौनी बाबा है..व