सोनुआ: सोनुआ के कोंकोवा प्र बि में एस्पायर संस्था की टीम ने की ग्रामसभा बैठक
सोनुआ प्रखंड के असंतलिया क्लस्टर के अंतर्गत देवांवीर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोंकोवा में एस्पायर संस्था के टीम द्वारा शनिवार को लगभग 1 बजे विद्यालय परिसर में ग्रामसभा बैठक आयोजित किया. बैठक में पंचायत समिति सदस्य भाग -1, एस्पायर संस्था के प्रखंड समन्वयक, पूर्व मुखिया एसएमसी अध्यक्ष, प्रभारी प्रधानाध्यापक, ,जल सहिया दीदी , सी एफ मैडम, जी पी सी एम और सर्पो