नीम का थाना: अवैध वाहनों पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों ने परिवहन आयुक्त को भेजा ज्ञापन
अवैध वाहनों पर नहीं हो रही कार्रवाई, ग्रामीणों ने परिवहन आयुक्त को भेजा ज्ञापन |नीमकाथाना के पाटन क्षेत्र में अवैध व ओवरलोड वाहनों के धड़ल्ले से रविवार रात 8 बजे संचालन पर परिवहन विभाग की निष्क्रियता को लेकर आमजन में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ परिवहन आयुक्त को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।