मोहनिया: फाइलों में दफन चर्चित फल व्यवसाई हत्याकांड, 2 साल बाद भी नहीं हुआ उद्भेदन, आज भी डर के साए में जी रहे परिजन
मोहनिया स्टेशन रोड में 11 दिसंबर 2023 को सुबह 6:30AM बजे बड़ी बाजार निवासी फल व्यवसाई बशीर खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस घटना के 2साल बीत जाने के बाद भी उद्भेदन नहीं हो सका जिसके बाद परिजन आज भी डर के साए में जी रहे हैं,मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने फोन पर शुक्रवार को संध्या 5:00PM बजे कहा अभी उद्भेदन नहीं हो सका है जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।