मानिकपुर: मानिकपुर के गुरौला सड़क का विधायक निधि से होगा चौड़ीकरण, लोगों को जाम से मिलेगी निजात: विधायक प्रतिनिधि ने दी जानकारी
मानिकपुर के गुरौला रोड का चौड़ीकरण को लेकर नगर पंचायत ने बीते दिनों सड़क के अतिक्रमण को हटवाया था ,यह मार्ग ,चित्रकूट को म0 प्र0 के डभौरा ऊँचाडीह,रानीपुर,गिदुरहा,कोटकडेला,मउ गुरदरी जैसे दर्जनों गांव को जोड़ता है।विधायक प्रतिनिधि विनोद द्विवेदी ने बुधवार दोपहर12 बजे बताया कि 30 लाख की लागत से हो रहे सड़क चौड़ीकरण होने से जाम से छुटकारा मिलेगा।