इंदरगढ़: ग्राम सेगुवा में खेत में हार्वेस्टर निकलने पर किसान पर कुल्हाड़ी से हमला, मामला दर्ज
थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेगुवा में खेत में से हार्वेस्टर निकालना को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ एक पक्ष में किसान के सर में कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल चार लोगों पर मामला दर्ज थरेटपुलिस ने बताया कि रविवार रात्रि में किसान राजेंद्र सिंह पुत्र बलखान सिंह यादव उम्र 45 वर्ष ने रिपोर्ट बताया कि मेरे खेत हार्वेस्टर निकलने पर चार लोगों ने कुल्हाड़ी मारी ह