बिसवां: सेवता कस्बे में जेट्रोफा के फल खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में किया जा रहा उपचार
Biswan, Sitapur | Nov 29, 2025 सेवता कस्बे में जेट्रोफा का फल खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे अचानक बीमार हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम आसिफ (12) पुत्र जियाउल, जैद (8) पुत्र जियाउल और राजाबाबू (8) पुत्र समीम लकड़ी बीनने के लिए खेत की ओर गए थे। इसी दौरान बच्चों ने खेत में लगे जेट्रोफा के फल तोड़कर खा लिए। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।