मितौली: आईजीआरएस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुंची मितौली तहसील, उप जिला अधिकारी ने दी जानकारी
आज शुक्रवार दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को 2:00 बजे मितौली उप जिला अधिकारी मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि 328 वीं रैंक से छलांगा मार कर प्रदेश में 16 स्थान पर जिला खीरी में आईजीआरएस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुंची मितौली तहसील ।इस मौके पर भाजपा नेता द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर उप जिला अधिकारी मधुसूदन गुप्ता को किया गया सम्मानित।