चंडौस कार्यवाह थाना प्रभारी रूची त्यागी ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि में पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गस्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर जौहरा मार्ग से एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम महेश पुत्र मंगूराम निवासी ऐलमपुरा थाना चंडौस बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।