कवर्धा: वनांचल ग्राम परसा झबड़ा के बैगा आदिवासी परिवार 40 साल से जमीन के पट्टे के लिए भटक रहे, कलेक्टर से लगाई गुहार
छत्तीसगढ़ में जहां सरकार आदिवासी सशक्तिकरण की बात करती है। वहीं कबीरधाम ज़िले में परसा झबड़ा के बैगा आदिवासी परिवार 40 साल से ज़मीन के पट्टे के लिए भटक रहे है। इन परिवारों को अब तक न तो पट्टा मिला, न पीएम आवास योजना का लाभ। कबीरधाम ज़िले के ग्राम पंचायत बड़ौदा खुर्द के आश्रित गांव परसा झबड़ा में करीब 15 बैगा आदिवासी परिवार पिछले 40 वर्षों से बसे हुए हैं। इन प