कोलायत न्यायालय के आदेश पर हदां थाना क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। परिवादी चिमन सिंह पुत्र विशन सिंह राजपूत निवासी हदां हैं। परिवादी ने इस्तगासे के जरिए दी रिपोर्ट मे बताया कि वह हदां की खातेदारी भूमि पर अपने परिवार सहित निवास करता है और कृषि कार्य कर आजीविका चलाता है।