टुंडी: धानारांगी गांव में डायरिया का प्रकोप, अब तक लगभग डेढ़ दर्जन लोग पीड़ित
Tundi, Dhanbad | Oct 6, 2025 पिपराटांड़ के बाद अब रुपन पंचायत अंतर्गत धानारांगी गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है अबतक गांव में लगभग डेढ़ दर्जन लोग पिडि़त हैं। बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार को दो डायरिया पीड़ित महिलाओं को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया जबकि दिन भर में लगभग एक दर्जन पिडि़तों को सामुदायिक......