चीनोर: ग्वालियर: लापता बच्चा रिटायर्ड फौजी के घर बंधा मिला, लाल एक्टिवा से मिला सुराग
ग्वालियर में बच्चा लापता,रिटायर्ड फौजी के घर से मिला बंधा: लाल एक्टिवा से मिला सुरागग्वालियर में घर के बाहर खेल रहा एक आठ साल का बालक अचानक लापता हो गया। घटना डीडी नगर महाराजपुरा की है। बालक को लापता देख परिजन महाराजपुरा थाना पहुंचे। 15 अक्टूबर को आंदोलन को रोकने की तैयारी में लगी पुलिस के सामने एक और चुनौती खड़ी थी।