साढ़ के पर्वतखेड़ा गांव में खेत में गड़े बिजली के तीन खंभों को तोड़ने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।पर्वतखेड़ा निवासी अमर सिंह ने बताया उनके खेत में सिंचाई हेतु कनेक्शन के लिए बिजली के खंभे गाड़े गये थे।कुलदीप, मनोज व अहिवरन सिंह टैक्टर से आए और तीन खंबे उखाड़ दिए ।थाना प्रभारी ने बुधवार शाम 7:00 बजे बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।