बरघाट: बरघाट विक्रम विद्यालय में पौधारोपण, शिक्षक व जनप्रतिनिधि रहे शामिल
Barghat, Seoni | Nov 3, 2025 बरघाट विक्रम विद्यालय में पौधारोपण पर शिक्षक जनप्रतिनिधि रहे शामिल  बरघाट नगर के विक्रम विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 1बजे हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम में शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ श्रीमती ज्योति पटले, विद्यालय प्राचार्य कृष्ण कुमार पटले, शिक्षिका एस एस ठाकुर, एन के हनुमत, विद्यालय के विद्यार्थी जनप्रतिनिधि नगर के लोग मौजूद रहे। और पौधारो