तोकापाल: जनता कांग्रेस जे के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद ने नगरनार में NMDC के CMD के प्रवास पर दी प्रतिक्रिया
Tokapal, Bastar | Nov 30, 2025 जनता कांग्रेस के नवनीत चांद ने कहा बस्तर की धरती पर पधार रहे एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ से बस्तर की जनता के हितों से जुड़े हुए सवालों को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला का प्रतिनिधिमंडल कल मुलाकात करना चाहता है! विभिन्न यूनियन के सदस्य क्षेत्र की जनता क्षेत्र की जनप्रतिनिधि उनसे सवाल करना चाहते हैं।