पडरौना: कुशीनगर में SP केशव कुमार का मिडनाइट एक्शन, सिधुआं चौकी के सभी पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
कुशीनगर एसपी केशव कुमार ने बीती रात एक सख्त कार्रवाई करते हुए पड़रौना कोत. क्षेत्र की सिधुआं बाजार चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई बीती आधी रात को हुई।जैसे ही इसकी खबर पुलिस लाइन पहुंची — पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। SP ने चौकी इंचार्ज आकाश सिंह, दरोगा दीपक सिंह यादव,रामलाल, आदि कांस्टेबल को लाइन कर दिए गए ।