आबापुरा: आंबापुरा कस्बे में प्रार्थी को रास्ते में रोककर की गई मारपीट, प्रार्थी ने आंबापुरा थाना में कराया मामला दर्ज
आंबापुरा कस्बे में शुक्रवार शाम को प्रार्थी को रास्ते जाते रोककर मारपीट करना,प्रार्थी बालचंद पुत्र गमीरा निवासी संगसेरी ने आज रविवार को दोपहर 2:30 बजे आंबापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि जब वो घर पर आ रहा था। उसी दौरान आरोपी रमेश पुत्र रकमा निवासी अन्नपुरा ने उसके साथ मारपीट करना प्रार्थी ने आंबापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज।