अलीपुर: NR-II क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता! तीन साल से फरार NDPS केस का अपराधी पानीपत से गिरफ्तार
NR-II क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता! तीन साल से फरार NDPS केस का घोषित अपराधी पानीपत से गिरफ्तार  NR-II, क्राइम ब्रांच, दिल्ली की टीम ने एक घोषित अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी NDPS एक्ट के मामले में पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था। टीम ने सतर्क कार्रवाई करते हुए आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया। यह सफल ऑपरेशन न