गौरीगंज: गौरीगंज में सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR प्रभारी लीलावती कुशवाहा ने समय सीमा बढ़ाने की उठाई मांग
समाजवादी पार्टी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में समय की कमी को गंभीर मुद्दा बताते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग तेज कर दी है। गौरीगंज स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला SIR प्रभारी, पूर्व एमएलसी व पूर्व मंत्री लीलावती कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अवधि बहुत कम है, जिसके चलते कार्य सुचारू रूप से आगे नहीं बढ़ पा रहा।