शाहबाद: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में आरोपियों पर दर्ज की गई रिपोर्ट
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के ग्राम कन्यौरा मवैया निवासी राकेश कुमार पुत्र नेतराम के अनुसार 1नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे उसका भतीजा सुधीर कुमार पुत्र महेश खेत से वापस घर आ रहा था। तभी उसके साथ मारपीट की गई।