आगर नगर में लगातार बढ़ रही यातायात जाम की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद आगर आज बुधवार शाम 4 बजे सख्त कदम उठाए हैं।प्रमुख मार्गों और बाजार क्षेत्रों में दुकानों व ठेलों के लिए चुने की लाइन बिछाई गई है।अब सभी दुकानदार और ठेला संचालक तय की गई चुना लाइन के अंदर ही व्यवसाय कर सकेंगे।