दमोह नगर पालिका द्वारा टेचिंग ग्राउंड पर लंबे समय से बंद पड़े प्लांटशन की सफाई मरम्मत में पुताई का कार्यक्रम किया गया इस पहल का उद्देश्य प्लांटशन को पुनः कियाशील बनाकर कचरा प्रबंधन व्यवस्था को सुदूर करना एवं स्वच्छता स्तर में सुधार लाना है जिसके तहत यह साफ सफाई की गई है यह जानकारी आज 4:00 बजे प्राप्त हुई है