भितरवार: करहिया में क्षत्रिय समाज ने धूमधाम से दशहरा मिलन समारोह मनाया, विधायक मोहन सिंह राठौड़ रहे मौजूद
श्री राम क्षत्रिय महासभा इकाई भितरवार ने ग्राम करहिया में श्री राम जानकी मंदिर पर दशहरा मिलन समारोह हुआ संपन्न। भितरवार क्षत्रिय समाज ने निर्णय लिया है कि ग्राम करहिया के राज्य पुत्र ओरछा की महारानी कुंवर गणेश का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। क्षत्रिय समाज और सर्व समाज का सहयोग लिया जाएगा।