चास प्रखंड के विभिन्न गांवों में सर्वे सेटलमेंट को रद्द करने एवं पिंडराजौरा प्रखंड के गठन की मांग को लेकर किसान मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को जनजागरण अभियान चलाया। यह अभियान सिजुआ, लखियैटर, जायतारा, सरदहा सहित कई गांवों में संचालित किया गया, जिसमें ग्रामीणों का दोनों मुद्दों पर व्यापक समर्थन देखने को मिला।