खलारी: महावीर नगर विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया
Khelari, Ranchi | Oct 15, 2025 बुधवार दोपहर एक बजे खलारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर के प्रधानाचार्य रंथु साहु का नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस बच्चों के बीच पेंटिंग,निबंध और हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर मनायी गयी l इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा की नियमित रूप से प्रतिदिन सही तरीके से हाथ धोने की आदत विकसित करने हेतु प्रेरित करता है साथ ही इसके बारे में जागरूकता और...