किशनगंज: भारत-नेपाल सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारियों की अंतरराष्ट्रीय संयुक्त बैठक संपन्न
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को 3:30 बजे भारत-नेपाल सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारियों की एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की गई। इसका आयोजन DM अररिया के समन्वय से किया गया। बैठक में किशनगंज, अररिया व सुपौल जिलों के DM एवं SP सहित नेपाल के DM शामिल हुए।