मढ़ौरा: ओल्हनपुर: जब्त पटाखा व बारूद मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
Marhaura, Saran | Oct 15, 2025 थानाक्षेत्र के ओल्हनपुर में जब्त पटाखा व बारुद मामले में पुलिस ने थानाध्यक्ष अजय कुमार के लिखित शिकायत पर बुधवार की दोपहर बारह बजे पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ओल्हनपुर में पटाखा विस्फोट के बाद हुई छापामारी में बरामद पटाखा ,बारूद व सामग्री के मामले में उसी गांव के तिरंगी मियां समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।