गिधौर: जमुई के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, 69.34 प्रतिशत वोटिंग हुई
Gidhaur, Jamui | Nov 11, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रही। जिले की जमुई, सिकंदरा, झाझा और चकाई सीटों पर कुल 69.34 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। बता दें कि जिले के 1595 बूथों में से 1025 को संवेदनशील घोषित कर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए।