ढीमरखेड़ा: 29 सितंबर को कचनारी सिलोड़ी में संजो बघेल देंगी आल्हा भजन व देवी गीतों की भव्य प्रस्तुति
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के सिलोड़ी बिराशन देवी मंदिर कचनारी सिलोड़ी में 29 सितंबर को विशेष धार्मिक आयोजन रखा गया है इस अवसर पर सुप्रसिद्ध आल्हा भजन और देवी गीत गायिका संजो बघेल अपनी प्रस्तुति देंगी आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम में भक्ति और उत्साह का संगम देखने को मिलेगा