शस्त्र अधिनियम के नामजद अभियुक्त धरहरा थाना क्षेत्र के औड़बगीचाश गांव निवासी गोहाली यादव के पुत्र राजा यादव को पुलिस ने रविवार को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सोमवार के दोपहर लगभग 12 बजे अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।