जींद: सिवाना माल गांव में हथियारों के बल पर खेतों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास, सफीदों सदर थाने में मामला दर्ज
पिल्लूखेड़ा गांव की अंजलि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार नंबर को वह सिवाना माल गांव में स्थित अपने खेतों में ट्रैक्टर से जुताई करवा रही थी । उसी दौरान करीब 20 लोगों में आकर जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया और उनके साथ मारपीट की। आज बुधवार को मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार सफीदों सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।