परसिया: परासिया: जहरीले सिरप कांड में मेडिकल स्टोर संचालिका की 3 दिन की रिमांड, मृतकों के परिजनों ने लगाए नारे
जहरीले सिरप कांड में एसटीएफ ने अपना मेडिकल स्टोर की संचालिका ज्योति सोनी को न्यायालय में पेश किया ।पुलिस में मंगलवार को साढे पांच बजे ज्योति सोनी को न्यायालय में पेश किया ।पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड के लिए आग्रह किया। न्यायालय ने ज्योति सोनी को तीन दिनों की पीआर पर भेजा। ज्योति सोनी को न्यायालय में पेश करने के दौरान मृत बच्चों के कुछ परिजन इकट्ठा थे ।