बाजपुर: वार्ड-13 में सम्मानित हुए भाजपा नेता गौरव शर्मा, वार्ड-13 की बिजली टाउन फीडर से जोड़े जाने पर स्थानीय लोग खुश
शुक्रवार को समय करीब 2:00 बजे बाजपुर के वार्ड 13 में सम्मानित हुए भाजपा नेता गौरव शर्मा।वार्ड नंबर 13 की बिजली टाउन फीडर से जोड़े जाने पर उत्साहित हैं मोहल्लेवासी।इस काम का श्रेय गौरव शर्मा को देकर जनहित में उनके किए कामों की मोहल्ले वासियों ने सराहना की।