खनियाधाना: पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने खनियाधाना थाने का रात्रि में किया औचक निरीक्षण
खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना से जहां पर आज रात्रि 8:00 बजे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने रात्रि के समय थाना खनियाधाना पहुंचकर रात्रि गस्त मे लगे बल को चैक किया एवं थाने का औचक निरीक्षण कर थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चैक करते हुये की जा रही कार्यवाहियों के संबंध मे निर्देश दिये