महोबा: गांधीनगर में स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, झोलाछाप और बंगाली डॉक्टरों के क्लीनिक व पैथोलॉजी सेंटरों का निरीक्षण अभियान तेज
Mahoba, Mahoba | Sep 28, 2025 झोलाछाप और बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. चौरिहा के नेतृत्व में टीम ने कई क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटरों का निरीक्षण कर दस्तावेज मांगे। जांच में कई जगह बिना डिग्री और अनुमति इलाज करते लोग पाए गए। विभाग का कहना है कि समय सीमा में प्रपत्र न दिखाने वालों पर कार्रवाई होगी।