पंचकूला: लघु सचिवालय पंचकूला में डीसी ने भट्ठा संचालकों के साथ बैठक की अध्यक्षता की
उपायुक्त सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला जिले के सभी भट्ठा संचालकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने कंेद्र सरकार के दिशानिर्देशो के अनुसार भट्ठा संचालकों को अपने भट्ठों में पराली से बने पैलेटों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि पराली से बने पैलेटों को भट्ठों र्में इंट बनाने के लिए उपयोग