उदयनगर: कमलापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फ्रॉड के 4 महीने बाद ₹15,864 की राशि लौटाई
इसी अनुक्रम में 18 जून 2025 को आवेदक पंकज कुमार निवासी कमलापुर ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए ₹ 15,864/- ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना कमलापुर पर पदस्थ साइबर मित्र दिलीप कुमार द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला साइबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी