सहार: बरिसवन में दलित बस्ती पर सामंती हमले और पूर्व सैनिक की पत्नी की हत्या के खिलाफ सहार में जिलाव्यापी प्रतिरोध मार्च
Sahar, Bhojpur | Oct 5, 2025 शाहपुर प्रखंड के बरिसवन गांव में दलित बस्ती पर हुए सामंती हमले और पूर्व सैनिक रामजी राम की पत्नी मीना देवी की हत्या के खिलाफ आज भाकपा(माले) के बैनर तले जिलाव्यापी प्रतिरोध मार्च और प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। यह मार्च सहार प्रखंड मुख्यालय पर निकाला गया, जिसका नेतृत्व माले प्रखंड सचिव दिलीप पासवान ने किया।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बरिसवन