घट्टिया: दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
Ghatiya, Ujjain | Oct 17, 2025 संचालनालय सामाजिक न्याय भोपाल से प्राप्त आदेशानुसार जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसेबल्ड आईडी बनाए जाने हेतु शुक्रवार को सामाजिक न्याय विभाग उज्जैन के जिला दिव्यांग पुनर्वास टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से दिव्यांगता परीक्षण (जनपद पंचायत उज्जैन हेतु) शिविर का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आगर रोड़ में किया