नीमच नगर: भारत माता चौराहे पर अस्थाई दुकानदारों का दूसरे दिन भी धरना जारी, भाजपा-कांग्रेस दोनों का समर्थन
नीमच शहर के टैगोर मार्ग पर बरसों से दुकान लगाने वाले फुटपाथ व्यापारी संघ ने अपनी परंपरागत जगह पर ही व्यापार करने की मांग को लेकर भारत माता चौराहा पर मंगलवार सुबह से शुरू किया गया धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन, यानी बुधवार शाम 4 बजे तक भी जारी रखा। मिट्टी के दीये, खिलौने, पूजा सामग्री, रंगोली और अन्य वस्तुएं बेचने वाले दुखनेदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।