धमदाहा: धमदाहा से दो और रुपौली से पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
धमदाहा :- विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को धमदाहा और रुपौली विधानसभा से कुल सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन । नामांकन करनेवालों में मुख्य रूप से धमदाहा की निवर्तमान विधायक सह मंत्री लेसी सिंह, रुपौली से जनसुराज के अमोद मंडल, जदयू के कलाधर मंडल एवं निर्दलीय निवर्तमान विधायक शंकर सिंह शामिल हैं ।