नईगढ़ी: नईगढ़ी तहसील के भरिगवां में पटवारी पर किसान से अभद्रता का आरोप, वीडियो वायरल
Naigarhi, Rewa | Oct 10, 2025 नईगढ़ी तहसील के भारीगंवा में हल्का पटवारी पर किसान से अभद्रता करने का आरोप लगा है जिसको लेकर किसान ने कलेक्टर से शिकायत की है फिलहाल इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।