बिलग्राम: बिलग्राम में नम्बर प्लेट मिट्टी से छुपाकर ले जा रहा था डीसीएम चालक, ट्रैफिक पुलिस ने किया सीज
Bilgram, Hardoi | Oct 17, 2025 बिलग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने एक डीसीएम चालक पर कार्यवाई की है और वाहन को सीज कर दिया है।दरअसल नम्बर प्लेट छुपाकर चालक इस वाहन में समान लिए जा रहा था।बिलग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस वाहन को देखा जो जनपद बिजनौर से कानपुर की ओर जा रहा था जिस पर नम्बर प्लेट पर मिट्टी लगी थी।ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है