आनंदपुरी कस्बे में एक्सपायरी ब्रेड खाने से दो बच्चे बीमार हो गए। पीड़ित पिता धनपारत पारगी ने बताया कि उन्होंने उदयपुर से लौटते समय रात करीब 9 बजे एक प्रतिष्ठान से पेड का पैकेट खरीदा था। घर पहुंचकर उनके बच्चों रुद्राक्ष और बिजल ने ब्रेड खाई, जिसके कुछ समय बाद दोनों को उल्टी और दस्त होतो लागे। सुबह पैकेट की जांच करने पर पाया गया कि बेड पर फंगस जम गई थी।