धौरहरा: करौंहा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को मारी गोली, युवक की हालत गंभीर, इलाके में फैली सनसनी
धौरहरा कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के करौंहा गांव में पुरानी रंजिस के चलते चली गोली,एक युवक को लगी गोली,गोली से घायल युवक को गांव से 15 किमी दूर एक गांव से पुलिस ने किया बरामद,घायल युवक की जान बचाने के लिए कोतवाल ने अभिलंब अपनी निजी गाड़ी से पहुंचा जिला अस्पताल। डॉक्टरो ने घायल की हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ किया रेफर। पुलिस ने शुरू की छानबीन।