कदवा: बिहार महादलित आयोग के अध्यक्ष सोनैली पहुंचे, विधायक दुलालचंद्र गोस्वामी से मुलाकात कर इलाके के विकास पर की चर्चा
Kadwa, Katihar | Nov 27, 2025 बिहार महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज ऋषि सोनैली पहुँचे जहाँ उन्होंने MLA दुलालचंद्र गोस्वामी से मुलाकात की । इस मौके पर इलाके के विकास पर चर्चा हुई । यह मामला शाम छह बजे का हैं ।इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे ।